Brahmastra OTT Release: मौनी रॉय के लिए बेहद खास है ‘ब्रह्मास्त्र’, जानें OTT स्ट्रीमिंग को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री

Advertisement

[ad_1]

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. अभिनेत्री इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में अपने किरदार को लेकर लगातार चर्चा में हैं. फिलहाल मौनी अपनी पौराणिक साहसिक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डिजिटल प्रीमियर को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे और क्यों यह फिल्म कई कारणों से उनके लिए बहुत खास है.

ब्रह्मास्त्र के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मुझे फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा के बड़े जाने-माने सितारों के साथ काम करने का मौका मिला.” मौनी रॉय ने कहा, “महत्वाकांक्षा के कारण ब्रह्मास्त्र बहुत खास होगी. फिल्म ने मुझे अविश्वसनीय कलाकारों और लिजेंड्स के साथ काम करने का मौका दिया. इस अनुभव को मैं हमेशा संजोकर रंखूगी.”

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में उन्होंने काफी कुछ सीखा. अभिनेत्री ने कहा, “उनके साथ स्क्रीन साझा करना एक सौभाग्य की बात थी. जिस अनुशासन और पैशन के साथ वे हर रोज काम करते हैं, उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला.”

अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और तेलुगू मेगास्टार नागार्जुन अक्किनेनी जैसे एक्टर्स के साथ काम करना अलग ही अनुभव रहा. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

Tags: Bollywood, Brahmastra movie, Mouni Roy

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *