व्रत और उपवास के लिए घर में बनाए साबूदाने की खिचड़ी – Sabudana Khichdi Recipe

mohit sharma
3 Min Read
Advertisement

व्रत और उपवास के लिए घर में बनाए साबूदाने की खिचड़ी – Sabudana Khichdi Recipe

साबूदाना खिचड़ी एक लोकप्रिय व्यंजन है जो व्यापक रूप से नवरात्रि और शिवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान व्रत / उपवास में खाया जाता है. साबूदाना दो तरह के होते है बड़े और छोटे, साबूदाना खिचड़ी आम तौर पर व्रत उपवास में अधिक पसंद की जाती है.

इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है. उबले आलू, मूंगफली के दरदरे कुटे दाने इसके स्वाद को और भी कई गुना कर देते है. हम साबूदाना की खिचड़ी सिर्फ व्रत में ही नहीं, कभी भी हल्का फुल्के नाश्ते के रूप में भी बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Khichdai :-

  • 3/4 कप साबूदाना
  • 2 हरी मिर्च, बिज निकाले हुए और बारीक कटी हुई
  • 1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 2 मध्यम आलू, उबले, छिले और कटे हुए
  • 1/3 कप भुने हुए मूँगफली के दाने, दरदरा पीस ले
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 2 टीस्पून चीनी
  • नमक
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1/2 कप पानी

साबूदाने की खिचड़ी  बनाने की विधि :-

साबूदाने को अच्छी तरह धो लीजिये, और 1/2 कप पानी डालकर साबूदाने को ढककर 5-6 घंटे या रात भर के लिये भिगो कर रख दीजिये. साबूदाने को चम्मच से चला कर अलग अलग कर दीजिये.

खिचड़ी बनाने के लिये नानस्टिक कढ़ाई लीजिये, घी डालिये और गरम होने दीजिए. गरम घी में जीरा डालकर भूनिये, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और काली मिर्च डाल दीजिये.

मूंगफली के दाने डाल कर हल्का सा भून लीजिये, आलू डालकर मिलाइये, साबूदाने और नमक डालकर सारी चीजों को मिलाइये.

खिचड़ी को ढककर 2-3 मिनिट धीमी आग पर पकाइये, खिचड़ी को खोलिये और अच्छी तरह चला दीजिये. फिर से खिचड़ी को ढककर 2 मिनिट पका लीजिये, और अच्छी तरह चलायें.

और फिर ढककर पकायें, खिचड़ी को साबूदाने के ट्रान्सपेरेन्ट होने तक पका लीजिये. 7- 8 मिनिट में खिचड़ी पककर तैयार हो जाती है.

खिचड़ी में थोड़ा सा हरा धनियां और नीबू का रस डाल डालकर मिला दीजिये. साबूदाने की खिचड़ी बनकर तैयार है, खिचड़ी को प्लेट में निकाल लीजिये और हरा धनियां डालकर सजाइये, गरमा गरम साबूदाने की खिचड़ी को परोसिये और खाइये.

सुझाव:-

(1.) काली मिर्च आपको न पसन्द हो तो बिना इसके खिचड़ी बना सकते हैं.

(2.) खिचड़ी को व्रत के लिये नहीं बना रहे हैं, तब सैधा नमक की जगह सामान्य नमक प्रयोग
    कीजिये.
(3.). इसके अतिरिक्त इसे हरीमिर्च या लाल मिर्च व बारीक कटी हुई शिमला मिर्च वगैरह
    मिला कर बनाईये, आपको बहुत पसंद आयेगी.



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version