रूस ने दुनिया की पहली corona vaccines को दी मंजूरी
दुनिया को लंबे समय से जिस कोरोना वैक्सीन (corona vaccines) का इंतजार था, उसकी घड़ियां खत्म होने जा रही हैं. रूस के उप-स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने कहा कि
वैक्सीन (corona vaccines) ट्रायल में सफल रही और अब अक्टूबर में टीकाकरण होगा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को दिया गया पहला टीका
रूसी मंत्री ने कहा कि इस वैक्सीन को जनता को लगाने में आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाएगी. 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (corona vaccines) का पंजीकरण करने जा रहा है.
हाइलाइट्स
- महामारी बन चुके कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए दुनिया का इंतजार खत्म होता दिख रहा है.
- रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन ट्रायल में सफल रही और अब अक्टूबर में टीकाकरण होगा.
- रूसी मंत्री ने कहा कि इस वैक्सीन को जनता को लगाने में आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
- वहीं उप स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूस 12 अगस्त को पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर कराएगा.
कोरोना संकट से उबरने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बिना वैक्सीन के सारे प्रयास विफल नजर आ रहे हैं. ख़बरें यह भी आ रही है कि रूस ने अगले हफ्ते वैक्सीन रजिस्टर करने की योजना बनाई है.
ऊफ़ा शहर में एक कैंसर केंद्र भवन का उद्घाटन करने पहुंचे ओलेग ग्रिडनेव ने कहा कि फिलहाल, कोरोना वैक्सीन (corona vaccines) ट्रायल का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है. परीक्षण बेहद महत्वपूर्ण है.
हमें यह समझना होगा कि टीका सुरक्षित होना चाहिए. चिकित्सा पेशेवर और वरिष्ठ नागरिकों का सबसे पहले टीकाकरण किया जाएगा.
उप-स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव के अनुसार, कोरोना वैक्सीन (corona vaccines) की प्रभावशीलता का अंदाजा तब लगाया जाएगा, जब जनसंख्या एक प्रतिरक्षा विकसित कर चुकी है.
गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना का वैक्सीन विकसित किया गया है.
कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल 18 जून से शुरू हुआ और इसमें 38 स्वयंसेवक शामिल थे. सभी प्रतिभागियों ने प्रतिरक्षा (इम्युनिटी) विकसित की.
पहले ग्रुप को 15 जुलाई को, दूसरे ग्रुप को 20 जुलाई को छुट्टी दी गई. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वह रूस के वैक्सीन कार्यक्रम से सावधान है, जिसके बारे में उन्हें कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली है.
इससे पहले रूस ने कहा था कि उसकी कोरोना वैक्सीन (corona vaccines) क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही है.
पिछले दिनों ही रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश को ने था कि रूस में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत अक्टूबर में होगी.
मंत्री के मुताबिक सभी खर्चों को राज्य के बजट से कवर किया जाएगा.
वहीं अब उनके उप-स्वास्थ्य मंत्री के बयान से साफ है कि रूस में टीकाकरण का अभियान जल्दी शुरू हो सकता है.