Amla juice benefits आंवला जूस पीने से होने वाले अद्द्भुत लाभ

mohit sharma
7 Min Read
Advertisement

Amla juice benefits आंवला जूस पीने से होने वाले अद्द्भुत लाभ

आंवला, भारतीय करोदा अपने पोषण संबंधी गुण (Amla juice benefits) के कारण सदियो से प्रसिद्ध है। आंवला के फायदे, इसमे एंटीऑक्सीडेंट व प्रतिरोधक क्षमता होती है। किसी भी प्रकार के त्वचा के रोग के लिए आंवला उत्तम उपचार है। आंवला मे विटामिन सी, आयरन, और भी विटमिन्स होते है जो की शरीर के लिए व बालो के लिए बहुत ही लाभकारी है। यहा आंवला के कुछ लाभ बताए गए है।

Advertisement

Amla juice benefits

आंवले के रस से बेहतर पाचन का उपयोग (Indigestion Problem – Amla juice benefits in Hindi)

आंवले का जूस पाचन में बहुत मदद करता है और साथ ही पेट की सफाई का काम भी भली भांति करता है. कब्ज पेट की एक गंभीर समस्या है जो लम्बे समय तक बदहजमी की वजह से सामने आती है लेकिन आंवले के रस से कब्ज और पाचन की समस्या को ठीक किया जा सकता है.

बवासीर में आंवले का जूस के फायदे ( Piles treatment with amla- Amla juice benefits)

ताजे आंवले के रस में मिश्री मिलाकर पीने से बवासीर या पाईल्स रोग में लाभ मिलता है. इसके अलावा आंवले का फल भी बवासीर में उपयोगी होता है जो पुराणी बवासीर को भी ठीक कर देता है.

वीर्यवर्धक होता है आंवला जूस (Increase sperm count with Amla juice benefits in Hindi)

आंवले के जूस या ताजे आंवले के रस में वीर्यवर्धक गुण होते हैं तो स्पर्म काउंट को बढाने में मदद करता है. आज के समय में इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या महिला एवं पुरुष दोनों में ही बढती जा रही है जिसके लिए आजकल की जीवन शैली भी जिम्मेदार है. इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए आंवले के जूस का प्रयोग बहुत ही आसान और सुरक्षित घरेलु उपाय है.

आमला जूस के फायदे (Amla juice benefits source of vitamin C)

आंवला मे विटामिन सी होता है जो की संतरे से 20 गुना अधिक होता है। आमला जूस के फायदे, आंवला आपके शरीर की गर्मी को कम करता है और शरीर मे तापमान सामान्य बनाए रखता है और आपकी त्वचा को भी चमकीला बनता है।

आंवला रस के लाभ – रक्त शोधन (Blood purification- Amla juice benefits)

रोजाना आंवला रस मे शहद मिलाकर पीने से अस्थमा और श्वास नली का प्रदाह जैसी बीमारियो से आराम मिलता है। आवला खून को भी सॉफ करता है आप आंवला भी खा सकते है या इसका पावडर भी खा सकते है। आंवला रस के लाभ, अगर आपको गैस की समस्या है तो शहद की जगह घी का उपयोग करे।

शारीरिक तापमान को बनाए रखना (Retains body temperature- Amla juice benefits)

आमला के लाभ, गर्मियों के दिनों मे आंवला का रस बहुत ही फयदेमंद होता है ये आपके शरीर की गर्मी को बाहर निकालता है और पराबेगनि किरण से भी बचाता है।

व्यक्ति का जीवनकाल (Life span of a person – Amla juice benefits)

आयुर्वेद मे कहा गया है की अगर रोजाना आंवला का सेवन किया जाए तो इंसान की उम्र बढ़ जाएगी। इसमे 80% पानी, मिनरल्स, विटामिन, फाइबेर, प्रोटीन समाहित होते है जो की शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है।

आमला के फायदे – चेहरे की चमक (Facial glow – Amla juice benefits)

अगर रोजाना आंवला का रस शहद के साथ पिया जाए तो आपकी चेहरे की चमक बढ़ जाएगी और किसी प्रकार के दाग भी नही होगे।

त्वचा से धब्बे निकालना (Removes blemishes from skin)

आंवला त्वचा मे मुहसो के कारण हुए दाग धब्बो को दूर करने मे आपकी मदद करेगा। आमला के लाभ, अगर आप आवले से बने पेस्ट को रोजाना 15 से 20 मिनिट तक लगाएगे तो आपकी त्वचा के सारे रोग दूर हो जाएगे।

Amla juice benefits आंवला रस के फायदे – मजबूत बालो का विकास (Stronger hair growth)

आंवला जूस के फायदे, रस को सिर की त्वचा पर लगाने से ये आपके बालो की जड़ो को उर्जा और मजबूती प्रदान करेगी।आमला के गुण, आंवला के पावडर मे नीबू का रस मिलाकर बालो की जड़ो मे लगाए इससे बालो को चमक मिलेगी और बाल मजबूत भी होगे।

कुछ लोग तनाव से आराम पाने के लिए भी आंवला का उपयोग करते है।

मूत्र मार्ग की सफाई (Amla ke upyog hai urinary tract cleanliness)

आंवला रस के फायदे, यदि आपको मूत्र से संबंधित कोई बीमारी है तो आपको रोजाना 30 मिली लीटर आंवला रस का सेवन करना चाहिए।

आमला के फायदे – पोषक तत्वों का स्रोत (Source of nutrients – Amla juice benefits)

Amla juice benefits आंवला रस के गुण, आंवला त्रिफला और चव्यांप्रास मे मुख्यता रूप से पाया जाता है जो की मिनरल्स, विटमिन्स, आयरन, पोषक तत्वों का स्रोत है। आंवला एक प्रकार का शक्तिशालि एंटीऑक्सीडेंट है।

आंवला के औषधीय गुण – लाल रक्त कोशिकाओं का बढ़ना (Increases red blood cells)

आंवला रस के गुण, जिन लोगो मे हिमोगोलोबिन की मात्रा की कमी होती है उन्हे रोजाना आंवला रस का सेवन करना चाहिए जो की शरीर मे लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ता है और जिससे खून की कमी नही होती।

आवला रस के अन्य स्वस्थ लाभ (Amla juice benefits)

  • आंवला के फायदे, दिल के लिए बहुत अच्छा होता है यह मांसपेशियो को शक्ति प्रदान करता है।
  • आवला रस कब्ज से राहत देने में मदद करता है।
  • आवला रस मल त्याग उत्तेजित करता है और पुरानी कब्ज के इलाज के लिए मदद करता है।
  • आंवला रस शरीर को नया जन्म देता है यह बढ़ती उम्र के रोकथाम के लिए उत्तम उपचार है।
  • आंवला रस मे हल्दी और शहद मिलाकर पीने से मधुमह की बीमारी मे आराम मिलता है।
Share This Article
Leave a comment