Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
Movie Review | डंकी |
कलाकार | शाह रुख खान , तापसी पन्नू , विक्की कौशल , बमन ईरानी , विक्रम कोछड़ और अनिल ग्रोवर आदि |
लेखक | राज कुमार हिरानी , अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों |
निर्देशक | राज कुमार हिरानी |
निर्माता | राज कुमार हिरानी और गौरी खान |
रिलीज: | 21 दिसंबर 2023 |
अनुभव सिन्हा, राहुल ढोलकिया, इम्तियाज अली और आनंद एल राय की लिस्ट में नया नाम जुड़ा है राज कुमार हिरानी का। ये सूची उन निर्देशकों की है जिन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारे शाह रुख खान को निर्देशित करने का मौका मिला और जिन्होंने इस मौके के अति उत्साह में एक ऐसी कमजोर कहानी पर फिल्म बनाई.
जिसका अंत फिल्म के आदि में ही दर्शकों का पता चल जाता है। बीते चार-पांच साल के तमाम म्यूजिक वीडियोज में एक कहानी खूब दिखती है। लड़का और लड़की एक दूसरे से प्रेम करते हैं।
लड़की अपने सुंदर भविष्य के लिए लड़के से दूर हो जाती है। कई साल बाद लड़का और लड़की फिर मिलते हैं। लड़की बुरी हालत में है। लड़के का प्यार उसे इस हालत में देख फिर जागता है।
और, दोनों फिर मिल जाते हैं। पौने तीन मिनट के म्यूजिक वीडियो की इस कहानी पर अभिजात जोशी और राज कुमार हिरानी के साथ मिलकर कनिका ढिल्लों ने पौने तीन घंटे का रायता फैलाया है और ऐसा फैलाया है कि आखिर तक फिर ये इन तीनों से तो क्या शाहरुख खान से भी समेटते नहीं बना।
‘डंकी’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी क्रेज था और जैसे ही ये फिल्म थिएटर्स में पहुंचीं वैसे ही इसे देखने के लिए पहेल दिन खूब दर्शक भी पहुंचे. हालांकि वीकडेज होने की वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में बहुत ज्यादा फुटफॉल नहीं मिला. वहीं अब ‘डंकी’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती कमाई के आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
पठान, जवान और एनिमल से कम रही ‘डंकी’ की पहले दिन की कमाई
‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई का पहले दिन का ये आंकड़ा शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान और जवान से कम है. वहीं हालिया रिलीज फिल्म एनिमल का ओपनिंग डे कलेक्शन भी ‘डंकी’ से ज्यादा था. इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात कें तो
- जवान ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी
- पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन 63.8 करोड़ रुपये रहा था
- टाइगर 3 ने 43 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- डंकी का ओपनिंग डे कलेक्शन 30 करोड़ है.
सालार और डंकी में होगा कड़ा मुकाबला
आज सिनेमाघरों में प्रभास की सालार भी रिलीज हो गई है. सालार ने एडवांस बुकिंग (45.34 करोड़) में ही डंकी के ओपनिंग डे कलेक्शन (30 करोड़) से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में प्रभास की फिल्म के पहले दिन बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस की किंग कौन सी मूवी बनती है.