Throat pain – गले के दर्द के लिए आयुर्वदिक और घरेलु उपाय

admin
10 Min Read

Throat pain – गले के दर्द के लिए आयुर्वदिक और घरेलु उपाय

गले में सूजन (Throat pain) काफी दर्दनाक होती है। यह इस बात का भी संकेत होती है कि आपको सर्दी लगने वाली है। गले पर दबाव पड़ने से सूजन आ जाती है। इससे और भी गम्भीर बीमारियों का जन्म हो सकता है। अतः इसका इलाज शुरुआत में ही करवा लेना अच्छा होता है। गले में सूजन इतनी पीड़ादायक होती है कि आपका मन तुरंत डॉक्टर के पास जाने का करता है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से भी इसका इलाज किया जा सकता है।

Throat pain

गले के दर्द (Throat pain) के घरेलू नुस्खे  (gale me dard ke gharelu nuskhe)

गर्म दूध के साथ हल्दी – गले की सूजन का घरेलु इलाज (milk turmeric mixture)

Throat pain

गले का दर्द (Throat pain) और गले की सूजन में गर्म चीजें बहुत आराम प्रदान करती हैं. अगर गले में दर्द (Throat pain) की वजह से कुछ खाने पीने में भी परेशानी हो रही हो तो गर्म दूध में हल्दी का पाउडर मिलाकर पीने से आराम मिलता है. दूध से आवश्यक पोषण भी मिल जाता है और हल्दी में दर्दनाशक गुण होते हैं साथ ही संक्रमण फैलाने ले बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं.

शहद और अदरक का पानी तथा नीम्बू (Honey, ginger, water and lemon for sore throat)

गले के दर्द (Throat pain) से निजात प्राप्त करने के लिए अदरक, शहद और पानी का मिश्रण काफी असरदार साबित होता है। इस मिश्रण को और भी ज़्यादा प्रभावी बनाने के लिए पानी को गर्म रखें। एक बार जब आपने शहद और अदरक को पानी के साथ मिश्रित कर दिया तो इसमें नीम्बू के रस का मिश्रण भी कर लें। यह तरल पदार्थ गरारे करने के लिए काफी अच्छा होता है।

Throat pain

एक बार जब ये मिश्रण गले में प्रवेश कर जाता है, तो यह तुरंत ही अपना प्रभाव छोड़ने लगता है और कुछ ही देर में आप काफी अच्छा महसूस करने लगते हैं। शहद गले के अंदर एक परत का उत्पादन करता है और इसमें काफी बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल (antibacterial) गुण भी होते हैं। यही कारण है कि आपके गले में दर्द (Throat pain) या सूजन होने की स्थिति में यह आपके लिए काफी बेहतरीन मिश्रण साबित होता है।

सॉस और गर्म पानी से गले की सूजन का इलाज (Sauce and hot water relieves throat infection)

क्या आपके घर में शिमला मिर्च और हॉट पेपर सॉस (hot pepper sauce) उपलब्ध है? ये ऐसे उत्पाद हैं, जो सूजन से लड़ते हैं और गले की सूजन के दर्द को कम करने में आपकी काफी सहायता भी करते हैं। अच्छे प्रभाव के लिए एक कप गर्म पानी लें और इसमें 5 बार ये पेपर सॉस डालें। गले की सूजन से मुक्ति प्रदान करने का यह काफी बेहतरीन उपाय है। इस मिश्रण को लें और हर 5 मिनट के बाद इससे गरारा करें। इससे आपको गले की सूजन से काफी राहत मिलेगी।

गले की सूजन के लिए सेज (Sage for throat infection)

Throat pain

जब आपके गले में दर्द (Throat pain) होता है तो नाक से हवा जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है, जो कि काफी दर्दभरा अनुभव होता है। इस स्थिति में सेज का सेवन करके आप अपनी स्थिति में सुधार ला सकते हैं। एक घरेलू नुस्खे के रूप में इसका प्रयोग करने के लिए एक चम्मच सेज लें और इसमें आधी चम्मच फिटकरी, एक चौथाई कप ब्राउन शुगर (brown sugar), थोड़ा सा सिरका और एक कप पानी का मिश्रण करें। सूजे गले को दुरुस्त करने के लिए इन सब उत्पादों को अच्छे से मिलाकर इनका सही प्रकार से प्रयोग करें।

हल्दी से गले की सूजन का इलाज (Turmeric for throat infection/sore throat)

Throat pain

हल्दी आपके द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला सबसे अच्छा एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) मानी जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस पीले मसाले में शरीर को सही और स्वस्थ रखने के कई गुण पाए जाते हैं। हल्दी आपकी कई प्रकार की गम्भीर बीमारियों से लड़ने में मदद करती है।

गले की सूजन से मुक्ति पाने के बेहतरीन उपाय के तौर पर एक कप गर्म पानी लें और इसमें आधा चम्मच हल्दी का पाउडर और आधा चम्मच मिश्रित करें। इस मिश्रण का प्रयोग गले में गरारा करने के लिए करें। यह गले को तुरंत राहत प्रदान करने में काफी अहम भूमिका निभाती है।

गेहूं की घास का रस से गले की सूजन का इलाज (Juice of wheat grass for sore throat)

गेहूं के घास का रस गले की सूजन को ठीक करने का काफी कारगर उपाय साबित होता है। इससे अच्छे से गरारा करने और क्लोरोफिल (chlorophyll) को बाहर थूक देने से बैक्टीरिया की बढ़त में कमी आती है और आप आसानी से गले की सूजन से बच सकते हैं। इसके लिए गेहूं की घास के रस को मुंह के अंदर 5 मिनट के लिए रखें।

Throat pain

इससे आपके कमज़ोर मसूड़ों में जान आएगी और दांतों का दर्द भी काफी हद तक दूर हो जाएगा। यह गले की सूजन का काफी प्रभावी इलाज है तथा इसी वजह से गेहूं की घास का रस इकठ्ठा करके रखने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

लौंग से गले की सूजन का इलाज (Cloves can soothe sore throat )

इस उपचार के लिए पिसे हुए या पाउडर वाले लौंग का प्रयोग करें, और इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण का प्रयोग गरारा करने के लिए कहें। लौंग में जलनरोधी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, और इसी वजह से यह गले की सूजन का काफी प्रभावी रूप से इलाज करता है। आपको सिर्फ इसके लिए ज़रूरी उत्पादों को जमा करना है और कुछ ही समय में आपके गले की हालत में काफी सुधार आ जाएगा।

Throat pain

गले का दर्द(Throat pain) आजकल आम बात है। गले के दर्द(Throat pain) के कारण, यह दर्द कई कारणों से होता है जैसे ज़ोर से चिल्लाना, वायरल संक्रमण, बैक्टीरिया इत्यादि। गले के दर्द(Throat pain) से सर दर्द, बदन का दुखना, खांसी, सर्दी हो सकती है। यह खूब बड़ी समस्या नहीं किन्तु इसका इलाज आवश्यक होता है। आइये इस परेशानी से लड़ने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे देखे।

घरेलु उपाय (Home remedies for Throat pain)

  • गले के दर्द का(Throat pain) उपचार, 1/2 चम्मच नमक और 1/2 चम्मच सेब साइडर सिरका एक कप गर्म पानी में मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिला ले। इससे गरारे करने से गले का दर्द ठीक होता है। इसी के साथ 4 चम्मच सिरके को गर्म पानी में मिला कर सादे पानी की जगह पीते रहें।
  • गले के दर्द(Throat pain) के उपाय, नमक को एक ग्लास पानी में मिलायें। इस पानी के गरारे करने से गले का दर्द ठीक होता है। नमक एंटीसेप्टिक का काम करता है जो गले की जलन कम करता है। गरारे करने के बाद पानी को थूक दे| यह दिनभर में तीन बार करे।
  • नीबू के रस को पानी में मिलाएं| इस पानी के गरारे करने से भी गले का दर्द(Throat pain) ठीक होता है। नीबू के रस में चुटकी भर नमक और 4-5 चम्मच काली मिर्च का पाउडर डालें। इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। यह गरारे दिन में चार बार करें।
  • गरम पानी में 1 चम्मच शहद मिलाएं। शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो गले की जलन को कम करते है। इससे गले के दर्द(Throat pain) में आराम मिलता है।
  • गले के दर्द(Throat pain) का इलाज, दो कप पानी को एक दालचीनी के टुकड़े और चुटकी भर काली मिर्च के पाउडर साथ 5-10 मिनट उबालें। इसे छान लें और थोड़ा सा शहद मिला दे। इस पानी को पीने से तुरंत उपचार होगा।
  • 4-5 बूँद लहसुन के तेल को पानी में मिलाकर उससे गरारे करें| आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। अदरक के छोटे टुकड़े लें और दिन में तीन से चार बार चबाएं। इससे भी आपके गले का दर्द ठीक होगा| लहसुन में एंटी बैक्टीरियल तत्व होते है जो गले की जलन ठीक करते हैं।

 

Share This Article
Leave a comment