सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ‘Oye Indori’ पर दुष्कर्म का मामला दर्ज!
Oye Indori यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो-रील्स बनाता है. इंस्टाग्राम पर आरोपी रोबिन अग्रवाल के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ओए इंदौरी पर आरोप है कि वह शादी का झांसा देकर तलाकशुदा युवती का शरीरिक शोषण कर रहा था.
Rape Case on Oye Indori:
इंदौर के सबसे फेसम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. रॉबिन अपनी रील्स के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो अपने कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori के नाम से वायरल करते हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात उसपर एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया है.
रॉबिन जिंदल पर लगे गंभीर आरोप
दरअसल तलाकशुदा युवती ने रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर आरोप लगाया है कि वो शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था. एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बता दें कि उनपर ये दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले मार्च में भी युवती की शिकायत के बाद ओए इंदौरी पर आरोप लगा था. लेकिन तब आपसी समझाईश पर मामला खत्म हो गया था. हालांकि इसके बाद भी वह पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करता रहा.