सम्पूर्ण आरती संग्रह – Sampoorna Aarti Sangrah

Advertisement
Advertisement

सम्पूर्ण आरती संग्रह – Sampoorna Aarti Sangrah

आरती भगवान की स्तुति या उपासना की एक विधि है. मंदिरों में प्रतिदिन सुबह और शाम भगवान की पूजा के बाद आरती की जाती है. मंदिर के कपाट रात्रि में आरती के बाद ही बंद किए जाते हैं.

धार्मिक मान्यता के अनुसार आरती का बहुत पुण्य मिलता है. धार्मिक मान्यता है कि आरती करने वाले ही नहीं बल्कि आरती में शामिल होने वाले भी प्रभु की कृपा के पात्र होते है.

धार्मिक स्थलों पर तो आरती का नजारा बहुत ही सूंदर होता है और देखने लायक होता है. हरिद्वार, प्रयाग हो या बनारस के घाट हों, मां वैष्णों और मेहंदीपुर बालाजी के दरबार में तो आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. 

सभी लोगों नित्य नियम से जब भी समय हो भगवान की स्तुति और आरती करने से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

आरती करने का तरीका

आरती करने के लिये आप का मन विचार और शरीर स्वच्छ होना चाहिये आप भगवान के प्रति अटूट विश्वास रखे अर्थात पूरे समर्पण भाव के साथ आरती करे तभी आप को आरती का पुण्य प्राप्त होता है.

आज हम आपके लिए आरती संग्रह लेकर आएं हैं…..इन आरतियों सेनित्य नियम बनाकर भगवान की स्तुति करें यह आरती संग्रह ऐप्लीकेशन सभी हिंदू देवी-देवताओं की आरती संगह का समावेश है. इस आरती संग्रह ऐप्लीकेशन में आपको सभी हिंदू देवी-देवताओं की आरती संग्रह पढ़ने को मिलेगी.

आरती संग्रह ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *