मेहमान आए हैं तो मीठे में सर्व करें घर पर बना हेल्दी डिजर्ट शाही कस्टर्ड
मेहमान आए हैं तो मीठे में सर्व करें घर पर बना हेल्दी डिजर्ट शाही कस्टर्ड. आइए जानें इसकी आसान सी रेसिपी…
मेहमान आए हैं तो मीठे में सर्व करें घर पर बना हेल्दी डिजर्ट शाही
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : वेज, पार्टी
आवश्यक सामग्री
- 1 किलो दूध
- 3-4 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
- 200 ग्राम चीनी
- 5-6 केसर के लच्छे
- 1 चम्मच इलायची पाउडर
- 2 कप मिक्स फ्रूट के टुकड़े (अनार, केला, अंगूर, सेब)
- 1 कप कटे हुए मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता)
विधि
- 1. सबसे पहले दूध को अच्छी तरह उबाल लें.
- 2. जब दूध उबलने लगे तो आंच धीमी करके उसमें चीनी डालकर इसे 10-15 मिनट तक गैस पर ही रहने दें.
- 3. अब एक कटोरी में कस्टर्ड पाउडर को थोड़े से ठंडे दूध में डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
- 4. अब कस्टर्ड के घोल को गर्म हो रहे दूध में डालकर चलाएं और फिर इसमें इलायची पाउडर व केसर डालकर चलाएं. फिर गैस बंद करके इसे बाहर रखकर ही ठंडा करें.
- 5. जब यह हल्का ठंडा हो जाए तो उसमें फ्रूट डालकर फ्रिज में रख दें.
- 6. मेहमानों को सर्व करते समय उसमें कटे मेवे डालकर सजाएं.
Pingback: Cake Recipes for Party New Year Christmas birthday
Pingback: Toothache Relief दांत दर्द का आयुर्वेदिक और घरेलू इलाज