Refreshing Drinks for Summer

मीठी लस्सी बनाने की विधि – Sweet Lassi Recipe in HindiAdvertisement
आज हम आपके लिए मीठी लस्सी रेसिपी गर्मी के दिनों में ठंडे ड्रिंक्स पीने का आनंद ही कुछ और होता है. दही की लस्सी पीकर शरीर ही नहीं मन भी तृप्त हो जाता है.
स्वीट लस्सी रेसिपी बनाने में बेहद आसान है. और सबसे बड़ी बात यह कि दही की लस्सी बच्चों को भी पसंद आती है.
आप भी मीठी लस्सी बनाने की विधि ट्राई करके देखें, हमें उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आएगी.Refreshing Drinks
आवश्यक सामग्री : Ingredients for Refreshing Drinks of Sweet Lassi
दही – 2 कप (गाढ़ा)
दूध – 1 छोटा चम्मच
शक्कर – 2 छोटे चम्मच refreshing drinks
इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
पिस्ता – 2 छोटे चम्मच (बारीक कतरे हुए)
बादाम – 6-7 (बारीक कटे, हुए)
केसर – चुटकी भर
आइस क्यूब्स – आवश्यकतानुसार
मीठी लस्सी बनाने की विधि : How to Make Refreshing Drinks Sweet Lassi
मीठी लस्सी के लिये सबसे पहले दूध को हल्का सा गर्म करें और उसमें केसर को भिगो दें.
अब मिक्सर में दही, शक्कर, इलायची पाउडर, केसर और आइस क्यूब्स डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. अब दही के मिश्रण को सर्विंग ग्लास में निकाल लें.refreshing drinks
इसके बाद थोड़े से आइस क्यूब्स को क्रश करके सभी गिलास में डाल दें।
लीजिए आपकी मीठी लस्सी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी दही की लस्सी तैयार है. बस इसे कटे हुए पिस्ता, बादाम से गार्निश करें और सर्व करें.