Dev Uthani Ekadashi 2023
देवउठनी एकादशी का व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इसे हरि प्रबोधिनी एकादशी और देवुत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. देवउठनी एकादशी को चातुर्मास का समापन होता है, साथ ही विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य पर लगी रोक भी हट जाती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और अगले दिन तुलसी विवाह का भी आयोजन होता है.
देवउठनी एकादशी 2023 तिथि
देवउठनी एकादशी 2023 में कार्तिक मास की शुक्लपक्ष तिथि में 23 नवंबर 2023 को है.
देवउठनी एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 22, 2023 को रात 11 बजकर 03 मिनट से शुरू
एकादशी तिथि समाप्त – नवम्बर 23, 2023 को रात 09 बजकर 01 मिनट पर खत्म
देवउठनी एकादशी का महत्व
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु 4 माह की योग निंद्रा से बाहर आते हैं. उसके बाद वे फिर से सृष्टि के संचालन का दायित्व भगवान शिव से प्राप्त करते हैं. कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी को भगवान पाताल लोक को छोड़कर वापस अपने वैकुंठ धाम वापस आ जाते हैं. असुरराज बलि को दिए वचन के अनुसार, भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक पाताल लोक में रहते हैं.
तुलसी विवाह
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह किया जाता है. इस दिन तुलसी जी का विवाह शालिग्राम से किया जाता है. अगर किसी व्यक्ति को कन्या नहीं है और वह जीवन में कन्या दान का सुख प्राप्त करना चाहता है तो वह तुलसी विवाह कर प्राप्त कर सकता है.
जिनका दाम्पत्य जीवन बहुत अच्छा नहीं है वह लोग सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए तुलसी विवाह करते हैं.युवा जो प्रेम में हैं लेकिन विवाह नहीं हो पा रहा है उन युवाओं को तुलसी विवाह करवाना चाहिए.
व्रत विधि
देवउठनी एकादशी का व्रत बहुत ही चमत्कारिक होता है. इस व्रत के शुभ प्रभाव से परिवार में सुख-समृद्धि और वैभव बढ़ने लगता है. तो आइए जानते हैं कि कैसे रखें देवोत्थान एकादशी का व्रत…
- निर्जल या केवल जलीय चीजों पर उपवास रखना चाहिए.
- रोगी, वृद्ध, बच्चे और व्यस्त लोग केवल एक वेला उपवास रखें.
- अगर व्रत संभव न हो तो इस दिन चावल और नमक न खाएं.
- भगवान विष्णु या अपने ईष्ट देव की उपासना करें.
- इस दिन प्याज़, लहसुन, मांस, मदिरा और बासी भोजन से परहेज रखें.
- पूरे दिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ” मंत्र का जाप करें.
- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान को जगाएं.
उत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पतये। त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत् सुप्तं भवेदिदम्॥
उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव। गतामेघा वियच्चैव निर्मलं निर्मलादिशः॥
शारदानि च पुष्पाणि गृहाण मम केशव।
इस एकादशी की पूजा एक विशेष विधि से की जाती है. एकादशी पूजा की विधि निम्नलिखित है-
- गन्ने का मंडप बनाकर उसके बीच में चौक बनाया जाता है.
- चौक के बीच में भगवान विष्णु की प्रतिमा रखते हैं.
- चौक के साथ ही भगवान के चरण चिन्ह बनाकर ढक दिया जाता है.
- भगवान को गन्ना, सिंघाड़ा, फल और मिठाई चढ़ाते हैं.
- फिर घी का अखंड दीपक जलाते हैं, जो पूरी रात जलता है.
- भोर में भगवान के चरणों की पूजा की जाती है.
- फिर भगवान के चरणों को स्पर्श करके उन्हें जगाया जाता है.
- शंख, घंटा और कीर्तन की ध्वनि करके व्रत की कथा सुनी जाती है.
इसके बाद से ही सारे मंगल कार्य शुरू किये जा सकते हैं.
- श्रीहरि के चरण-स्पर्श करके जो भी मांगते हैं वो ज़रूर मिलता है.
देवउठनी एकादशी व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार लक्ष्मी जी ने भगवान विष्णु से पूछा हे प्रभु आप रात और दिन जागते हैं और सो जाते हैं तो करोड़ो वर्षों तक सोते ही रहते हैं. जब आप सोते हैं तो तीनों लोकों में हाहाकार मच जाता है. इसलिए आप अपनी निद्रा का कोई समय क्यों नहीं तय कर लेते.
अगर आप ऐसा करेंगे तो मुझे भी कुछ समय आराम करने के लिए मिल जाएगा. माता लक्ष्मी की बात सुनकर भगवान श्री हरि विष्णु मुस्कुराए और बोले हे लक्ष्मी तुम ठीक कह रही हो. मेरे जागने से सभी देवतओं के साथ- साथ तुम्हें भी कष्ट होता है.
जिसकी वजह से तुम जरा भी आराम नहीं कर पाती. इसलिए मैने निश्चय किया है कि मैं आज से प्रत्येक वर्ष चार महिनों के लिए वर्षा ऋतु में निद्रा अवस्था में चला जाऊंगा. उस समय तुम्हारे साथ- साथ सभी देवताओं को भी कुछ आराम मिलेगा.
मेरी यह निद्रा अल्पनिद्रा और प्रलय कालीन महानिद्रा कहलाएगी. मेरी इस निद्रा से मेरे भक्तों का भी कल्याण होगा. इस समय में मेरा जो भी भक्त मेरे सोने की भावना से मेरी सेवा करेगा और मेरे सोने और जागने के आनंदपूर्वक मनाएगा मैं उसके घर में तुम्हारे साथ निवास करूंगा.