Gastric problem – पेट में गैस की समस्या का घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज

admin
20 Min Read
Advertisement

Gastric problem – पेट में गैस की समस्या का घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज

आज के दौर में गैस की समस्या(Gastric problem) से काफी ज़्यादा लोग पीड़ित हैं। इस समस्या के फलस्वरूप आपको बदहज़मी और खाली पेट जैसी कई अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। गैस की समस्या(Gastric problem) की वजह से काफी स्वस्थ व्यक्ति भी जलन और कब्ज़ की समस्या से पीड़ित हो जाता है। गैस से आंतों में समस्या पैदा हो जाती है, अतः ऐसी स्थिति में आप ऊर्जा से रहित हो जाते हैं। अतः भोजन करते समय आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए।

Gastric problem

एसिडिटी क्या है – पेट में गैस की समस्या क्या है? (What is Gastric problem ?)

एसिडिटी क्या है? आजकल प्राय: बच्चो,युवा वर्ग एवं  60 वर्ष से अधिक के उम्र  के लोगो मे पेट मे अम्ल की अधिकता के कारण गैस की समस्या देखी जा रही है। यदि पेट की भीतरी परत अम्ल बना रही हो और वो पेट की सतह को छू रही हो तो इसके द्वारा पीड़ित व्यक्ति को असहनीय दर्द एवं पीड़ा होती है।

Advertisement

Gastric problem

अगर गैस्ट्रिक म्यूकोसा (gastric mucosa), जो कि पेट के मेम्ब्रेन (membrane) की एक परत होती है, को कोई परेशानी होती है इससे पेट में अम्ल (acid) पैदा होता है। जल्दी ही ये अम्ल पेट के संपर्क में आ जाते हैं जिससे आपको काफी मात्रा में दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़ता है। इससे आपको अंत में गैस्ट्रिक (gastric) का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का शिकार आमतौर पर 40 वर्ष या इससे ज़्यादा के लोग होते हैं, पर यह समस्या जवान लोगों और बच्चों में भी देखी जा सकती है।

पेट में गैस की समस्या का कारण? (Causes of Gastric problem)

पेट में गैस की समस्या मुख्य कारण पेट मे बनी हुई अम्ल की मात्रा अपाच्य भोजन, पेट मे जलन एवं हृदय मे जलन होती है। इसके अलावा और भी कारण होते है, गैस की समस्या के जैसे- वाइरल ज्वर,इंफेकशन,पथरी, ट्यूमर,अल्सर इत्यादि है। इसके अलावा भी बहुत सारे कारण है जिसकी वजह से लोग इस समस्या से ग्रसित रहते है जैसे – अत्यधिक भोजन, मानसिक चिंता,असुपाच्य भोजन,शराब पीना,भोजन का उचित प्रकार से न चाबाना इत्यादि।

इन सभी कारण के अलावा गैस की समस्या का एक कारण बॅक्टीरिया का होना भी हो सकता है- बॅक्टीरिया जैसे एच-पाइलोरी। इस समस्या से निवारण  के लिए शुरुआती दौर मे ही द्वा के द्वारा सुरक्षित रखा जा सकता है। गैस की समस्या  के मुख्य लक्षण उल्टी,दस्त,पेट मे जलन एवं भोजन का न पच पाना इत्यादि है।

Gastric problem

पेट में गैस की समस्या के मुख्य कारण एसिडिटी, बदहज़मी, पेट में दर्द और सीने में जलन। कुछ और कारण हैं वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण, फ़ूड पोइज़निंग, किडनी में पथरी, कब्ज़, ट्यूमर, पैंक्रिअटाइटिस और अलसर आदि। ऐसे कई कारण होते हैं जिनकी वजह से लोग गैस की समस्याओं के शिकार होते हैं।

इनमें से कुछ कारण हैं तीखा या चटपटा भोजन करना, तनाव, हाज़मे में तकलीफ, भोजन अच्छे से ना चबाना और काफी मात्रा में शराब का सेवन। इसके अलावा एच पाइलोरी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से भी गैस की समस्या होती है। एसिडिटी की दवाई, अतः आपको इस गंभीर समस्या का इलाज निकालना चाहिए। इसका शुरूआती चरण में पता चलने पर तथा उपचार शुरू होने पर आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। भूख न लगना, बदबूदार सांसें, पेट में सूजन, उलटी, बदहज़मी, दस्त आदि गैस के लक्षण हैं।

गैस की समस्या के सामान्य लक्षण (Common symptoms of Gastric problem)

गैस के लक्षण – बदहज़मी (Indigestion)

बदहज़मी का मुख्य कारण गलत खानपान या अधिक मात्रा में भोजन करना हो सकता है। ज्यादा तेज़ी से खाना खाने पर भी बदहज़मी हो सकती है। शारीरिक और मानसिक तनाव से भी कई बार बदहज़मी हो सकती है। बदहजमी के दौरान पेट में खाना हज़म होने के दौरान अम्ल (acid) का उत्पादन होता है। इससे काफी पीड़ा और परेशानी होती है।

सीने में जलन (Heartburn)

सीने में जलन का मुख्य कारण पेट का अम्ल होता है, जिसके इसोफेगस (oesophagus) में आ जाने की वजह से ही यह जलन होती है। इस समस्या के मुख्य लक्षण हैं गले में जलन। इस समय कुछ भी निगलना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार इसकी वजह से कई अन्य गंभीर समस्याएं जैसा दिल के दौरे की समस्या भी हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर से सलाह करके कुछ दवाइयां ले लें।

गैस के लक्षण – पेट में सूजन (Bloating)

इसके अंतर्गत आपके पेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ऐसा देखा गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इस समस्या की ज़्यादा शिकार होती हैं। जो लोग कब्ज़ के शिकार होते हैं, उन्हें पेट का सूजन होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है।

साँसों की बदबू (Bad breathe)

साँसों में बदबू का उत्पन्न होना पेट में गैस बनने का एक और लक्षण है। पेट में गैस बनने पर अम्ल पैदा होता है, जो हमारे पेट से ऊपर आकर गले पर अपना प्रभाव छोड़ता है, जिससे बदबू उत्पन्न होती है।

Gastric problem

गैस के दर्द से तुरंत निजात पाए (Gastric problem – Instant relief from gas pain)

त्रिफला चूर्ण से करें पेट में गैस की समस्या का उपचार (Gastric problem remedy – Trifala churna)

अगर कुछ भी खाने के बाद आपको पेट में गैस बनने की शिकायत हो रही है तो रोजाना रात में सोने के पहले गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करें, यह गैस की समस्या का प्राकृतिक इलाज है जो प्राकृतिक तरीके से ही शरीर पर अपना प्रभाव डालता है और हाजमे से जुडी कई तरह की समस्याएँ दूर हो जाती हैं.

पपीते से पेट की समस्या का इलाज (Papaya for Gastric problem treatment in Hindi)

अगर आपको गैस के साथ बदहजमी या अन्य भी कोई पेट से जुडी समस्या है तो सुबह खाली पेट में पका हुआ पीता खाएं. यह कई तरह की पेट से जुडी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए प्राकृतिक तरीके से पके हुए पपीते का ही सेवन करना उचित होता है.

गुनगुने पानी से पेट की गैस का इलाज (Warm water treatment for Gastric problem)

अगर आपको खाने के बाद गैस कि शिकायत हो रही है तो अपने पीने के पानी पर ध्यान दें. कुछ दिनों तक गर्म या गुनगुने पानी का ही सेवन करें, खासकर भोजन के बाद. अगर आपने कुछ गरिष्ट भोजन किया है तो भोजन के दौरान पानी ना पियें और कम से कम २० मिनट बाद गर्म पानी का सेवन करें, इसी तरह रात को सोने के पहले भी गर्म या गुनगुना पानी पीकर सोयें.

गैस का उपचार – नींबू का रस (Gastric problem – Use of lemon juice)

एक नींबू निचोड़ें तथा इससे रस निकाल लें। इसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा (baking soda) तथा एक कप पानी मिश्रित करें। इसे तब तक हिलाएं जब तक बेकिंग सोडा पानी में अच्छे से ना घुल जाए। इसे पी लें तथा गैस की समस्या से मुक्त हो जाएं। अगर आपको तुरंत राहत चाहिए तो बेकिंग सोडा का मिश्रण पानी में करें तथा सुबह इसका सेवन खाली पेट में करें।

गैस का दर्द दूर करने के लिए हर्बल चाय का प्रयोग (Gastric problem – Herbal teas to get rid of gas)

क्या आपने कभी हर्बल चाय की मदद से गैस की समस्या दूर होते हुए सुनी है? गैस का दर्द, पुदीने, रास्पबेरी (raspberry), कैमोमाइल (chamomile) और जामुन से बनी हर्बल चाय आपके हाजमे को दुरुस्त करने में काफी कारगर साबित होती है। आप अब ऊपर बताये गए किसी भी स्वाद में से एक की हर्बल चाय बनाकर एक बार सुबह और एक बार शाम के समय सेवन करें। परन्तु हर्बल चाय का सेवन करते समय इसे ज़्यादा देर तक आंच पर ना चढ़ाएं, क्योंकि इससे इसके गुण नष्ट हो जाते हैं।

हल्दी की पत्तिया (Turmeric leaves to Gastric problem)

हल्दी की पत्तियो को पीस कर एक गिलास दूध मे मिलाकर रोज पीए।

गैस के घरेलू उपाय – काफी मात्रा में पानी पियें (Gastric problem – Drink plenty of water)

दिन में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पियें। इससे आपको गैस की समस्या के साथ ही अन्य कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। पानी आपके शरीर से गैस निकालने में काफी मददगार साबित होता है, क्योंकि यह अधोवायु (Farting) को बाहर करने में आपकी मदद करता है। इस प्रक्रिया से आपके शरीर की गैस मलोत्सर्ग के भाग में चली जाती है एवं खाली जगहों को भर दिया जाता है।

पेट में गैस की समस्या का इलाज – अदरक (Ginger root remedy to prevent Gastric problem)

अदरक पेट मे गैस नही बनाने देता है खाने के बाद अदरक का एक टुकड़ा रोज चबाए या खाना बनते समय भोजन सम्मग्री मे मिलाए।

गैस के घरेलू उपाय – आलू (Gastric problem – Pet ki gas ka ilaj potatoes se)

आलू का रस निकालकर खाना खाने से पहले पहले रोज 3 बार पीए।

पेट में गैस का इलाज – उपवास (Fasting for Gastric problem)

पेट में गैस का इलाज, 2 या 3 दिन उपवास करे इससे पेट सॉफ और हल्का हो जाएगा और गैस नही बनेगी।

गैस के घरेलू उपाय – लहसुन (Gastric problem – Garlic hai gas ki dawa)

लहसुन भी गैस की समस्याओं को ठीक करने का एक बेहतरीन इलाज है। लहसुन को पीस लें तथा इसके साथ काली मिर्च के बीज, धनिया और जीरा मिश्रित करके उबाल लें। इसे कुछ मिनट तक उबाल लें और फिर इससे रस निकाल लें। अब इस मिश्रण को कमरे के तापमान तक आने दें और इसके बाद इसे पी लें। इस मिश्रण का सेवन दिन में दो बार करने से आपको काफी बेहतर परिणाम मिलेगा।

गैस का आयुर्वेदिक इलाज – दालचीनी (Cinnamon to stop Gastric problem)

दालचीनी गैस की समस्या से निजात दिलाने वाले सबसे कारगर नुस्खों में से एक है। पानी में दालचीनी डालें तथा इसे उबाल लें। बाद में पानी को ठंडा होने दें तथा इसे पी लें। गैस का आयुर्वेदिक इलाज, अगर आपके पेट में गैस की मात्रा अधिक हो गयी है तो दालचीनी की मात्रा पानी में बढ़ा दें। बाद में इसमें शहद भी मिला लें तथा सुबह नाश्ता करने से पहले इसका सेवन कर लें। इससे आपके स्वास्थ्य में निश्चित ही सुधार आएगा। इस विधि का पालन एक महीने तक करें और निश्चित रूप से गैस की समस्या से छुटकारा पाएं।

एसिडिटी के उपाय – इलायची (Gastric problem – Cardamom acidity ka desi ilaj)

एसिडिटी के उपाय, इलायची मसालो मे आता है और यह पाचन क्रिया मे मदद करता है | दिन मे 2-3 बार इलायची चबाए|

पेट में गैस की समस्या का इलाज – पुदीना (Peppermint tea to relieve from Gastric problem)

पुदीना भी गैस की समस्या को ख़त्म करता है पुदीना की पत्तियो को उबाल कर पीए और इस्मे शहद भी मिला सकते है।पुदीना का तेल ठंडे पानी मे मिलाकर पीए।

एसिडिटी के उपाय – नारियल पानी (Gastric problem ka gharelu upchar ke liye coconut water)

एसिडिटी के उपाय, नारियल पानी मे बहुत से विटामिन होते है जो की लाभकारी है। रोजाना नारियल पानी पीने की कोशिश करे।

Gastric problem

पेट में गैस की समस्या का घरेलू इलाज(Home remedies for Gastric problem)

एसिडिटी का आयुर्वेदिक उपचार – छाछ (Gastric problem – Butter milk)

छाछ को अजवाइन के साथ मिलाएं और इनका एक मिश्रण बनाएं। आप चाहें तो इस मिश्रण में काला नमक भी मिला सकते हैं। गैस से तुरंत निजात पाने के लिए ये काफी असरदार उपाय है। एसिडिटी का आयुर्वेदिक उपचार, इसके लिए एक कप छाछ में 1 चम्मच काला नमक तथा 1 चम्मच अजवाइन मिलाएं। आप अजवाइन की जगह अजमोद का भी प्रयोग कर सकते हैं। गैस की समस्या से निजात पाने के लिए इसे पियें।

एसिडिटी का घरेलू उपचार – बेकिंग सोडा और नींबू (Gastric problem – Baking soda & lemon)

आजकल सबके घर में बेकिंग सोडा होता है, क्योंकि केक आदि बनाने में यह काफी काम आता है। यह उत्पाद गैस की समस्या दूर करने के भी काफी काम आता है। एसिडिटी का घरेलू उपचार, अगर आप इसमें नींबू और सोडा मिला दें तो यह गैस के लिए एक बेहतरीन औषधि बन सकती है। सबसे पहले एक ताज़े नींबू का रस निकालें और उसे एक गिलास में डालें।

अब इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। आपको तुरंत गैस निकलने की फुफकार सुनाई देगी। अब इसमें एक कप पानी तथा थोड़ा और बेकिंग सोडा डालें। एक बार बेकिंग सोडा के अच्छे से घुल जाने पर इसे धीरे धीरे पियें। अगर आप गैस से तुरंत आराम चाहते हैं तो एक गिलास पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा मिला लें।

गैस का उपचार – धनिया (Gastric problem – Coriander)

धनिया उन जड़ीबूटियों में से एक है जिसकी सुगंध काफी अच्छी होती है। लोग इसे इसकी खुशबू के लिए अलग अलग व्यंजनों में डालते हैं। आप इसकी खुशबू के अलावा इसका प्रयोग बदहज़मी होने की स्थिति में भी कर सकते हैं। अगर आपके पेट में जलन हो रही हो तो धनिये की पत्तियों को कच्चा खाएं। गैस का उपचार, इसके अलावा आप आधे गिलास छाछ में भुने हुए धनिये के पत्ते डालें।

गैस्ट्रिक का इलाज – काली मिर्च (Gastric problem – Black pepper)

काली मिर्च का प्रयोग खाने में स्वाद डालने के लिए किया जाता है। आप बाज़ार में मिलने वाले काली मिर्च के बीज को पीसकर भी प्रयोग में ला सकते हैं। लोगों को गैस की समस्या पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड (hydrocoloric acid) की कमी की वजह से होती है। एक बार काली मिर्च का सेवन करने पर पेट में हाज़मे की समस्या दूर हो जाती है। गैस्ट्रिक का इलाज, आप इस समस्या को दूर करने के लिए दूध में काली मिर्च मिलाकर पी सकते हैं।

एसिडिटी की दवा है हींग (Gastric problem – Gas ka ilaj asafoetida se)

यह रसोई में पाया जाने वाला हाज़मे के सबसे बढ़िया उपचारों में से एक है। यह साबित हो चुका है कि हींग कब्ज़, उदर वायु , पेट दर्द आदि की स्थिति में काफी राहत पहुंचाता है। एसिडिटी की दवा, आप इसे एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं। हाज़मे की समस्या को जड़ से दूर करने के लिए इस उपाय का प्रयोग दिन में 3 बार करें। अगर आपके पास कोई उत्पाद उपलब्ध नहीं है तो एक गिलास गर्म पानी पीकर भी आप हाज़मा ठीक कर सकते हैं।

गैस के लिए सौंफ के बीजों का उपाय (Gastric problem – Fennel seeds remedy for gas)

अगर आप उच्च कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) तथा मसालों से भरे भोजन का सेवन करके बदहज़मी से पीड़ित हो गए हैं तो जिस घरेलू नुस्खे का आपको इस्तेमाल करना चाहिए, वह है सौंफ के बीज। क्योंकि गैस की समस्या के अन्तर्गत लोग पेट फूलने के शिकार होते हैं, इस स्थिति में सौंफ के बीजों में मौजूद तेल आपकी काफी सहायता करता है। यह आपकी रसोई में पाए जाने वाले सबसे प्रभावी और किफायती तत्वों में से एक है।

सौंफ के बीजों को पीसकर इनका चूरा बना लें। अब अपने पीने वाले पानी में आधा चम्मच सौंफ का पाउडर मिश्रित करें और इसका सेवन करें। इससे आपको काफी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा।

पेट की गैस के लिए लौंग (Gastric problem – Cloves for stomach gas)

हम सभी जानते हैं कि लौंग में कई औषधीय गुण होते हैं और इनमें से एक पेट की गैस को ठीक करने का गुण है। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो आपके पेट में आँतों के द्रव्य का संचार दुरुस्त करता है तथा आपको स्वस्थ बनाता है। इससे आपको बदहज़मी और गैस्ट्रिक की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। आप या तो लौंग के टुकड़े का सीधा सेवन कर सकते हैं, या फिर  लौंग के तेल की मदद से गैस की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

गर्म पानी (Gastric problem – Warm water se acidity ka upchar)

पेट की गैस (Gastric problem) और बदहज़मी को दूर करने के लिए आप गर्म पानी का भी सहारा ले सकते हैं। अगर आपने काफी भारी भोजन कर लिया है तो एक गिलास गर्म पानी का सेवन करें। इससे आपके द्वारा खाये गए मसालेदार भोजन में मौजूद वसा को, जो शरीर में फैलती जा रही है, आसानी से सोखा जा सकता है। इसकी मदद से आप जल्दी ही भारी कोलेस्ट्रॉल और मसालेदार भोजन का सेवन करने के बाद भी पूरी तरह स्वस्थ और चिंतामुक्त रह सकते हैं। हर दिन सुबह सुबह उठकर खाली पेट में तथा भोजन करने के बाद एक गिलास गर्म पानी का सेवन करने की आदत डालें। इससे आप स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

Gastric problem

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment