home remedies for cold सर्दी और जुकाम से बचने के आसान घरेलू आयुर्वेदिक उपचार

admin
9 Min Read

Best home remedies for cold and cough (सर्दी और जुकाम से बचने के आसान घरेलू आयुर्वेदिक उपचार)

Best home remedies for cold and cough

जब हमारा शरीर मौसम के अनुसार एडजस्ट नहीं करता है

तो हम मौसमी रोगों के शिकार हो जाते है।

मौसम के बदलाव के दौरान व्यक्ति का शरीर वातावरण में हो रहे बदवाल को नहीं झेल पाता है

और सर्द-गर्म के असर से सर्दी और जुकाम home remedies for cold से ग्रसित हो जाता है|

सर्दी की शुरुआत नाक से होती है पर धीरे-धीरे इसका असर पूरे शरीर पर होने लगता है।

जुकाम की कोई चिकित्सा नहीं है।

इस स्वतः कम होने वाली बीमारी में घरेलू चिकित्सा ज्यादा उपयोगी होती है।

यहाँ पर हम इससे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं… home remedies for cold

जानिए सर्दी जुकाम से उपाय, Sardi jukam ke upay,सर्दी जुक़ाम के घरेलू उपचार, sardi jukham ke gharelu upchar

  • जब कभी आपके गले में खराश हो और आपकी नाक सर्दियों में बंद हो जाए, तो एक गिलास गर्म पानी में चुटकी भर नमक डालकर गरारे करें। इसे आपका गला साफ होगा और यह वायरस को दुबारा आपके शरीर में प्रवेश करने से रोकता है।
  • शहद के साथ अदरक का सेवन सुबह शाम करने से भी सर्दी जुकाम में जल्दी आराम मिलता है।

home remedies for cold

  • तीन चार काली मिर्च को पीसकर उसमे थोड़ी से पिसी हींग मिलाकर उसे गुड़ की छोटी डली के बीच में भरकर उसकी गोली बना ले। फिर सुबह शाम इस मिश्रण की गोली का सेवन करें । इस उपाय से सर्दी, जुकाम, बंद नाक, बदन दर्द, कफ आदि में शीघ्र ही राहत मिलती है ।
  •  सर्दी जुकाम Sardi Jukam होने पर रात को सोते समय दोनों कानो में राई के हल्के गर्म तेल की तीन चार बूंदे डालकर कानो को रुई के फाहों से बंद कर दें इससे जुकाम जल्द ही भाग जाता है ।
  • दालचीनी और जायफल को बराबर बराबर मात्रा में लेकर उसे सिलबट्टे पर पीसकर सुबह शाम चाटे, इससे जुकाम में बहुत फायदा होता है और जुकाम लौट कर भी नहीं आता है ।
  • जुकाम Jukham और कफ में सुबह शाम गुनगुने पानी से अजवाइन की फंकी लेने से जुकाम में शीघ्र ही राहत मिलती है ।
  • जुकाम jukham होने पर 4-5 काली मिर्च को पीस कर सेंधा नमक के साथ दिन में 3 बार गुनगुने पानी से लेनें से भी जुकाम में शीघ्र राहत मिलती है ।

सर्दी और जुकाम से बचने के आसान घरेलू उपाय home remedies for cold

  •  हरी मिर्च को पीस कर उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर उसका रोटी के एक कौर के साथ सेवन करें । हरी मिर्च के असर से तुरंत आँखों से पानी बहने लगेगा और उसकी त्रीवता से गला साफ हो जायेगा, क्फ भी निकल जाता है । ( यह प्रयोग आजकल विदेशो में डाक्टर भी करने लगे है । )
  • जुकाम Jukam में गाँवों का एक बहुत पुराना और कारगर नुस्खा है । हींग को गाड़ा घोल कर उसे बार बार सूँघने से छाती और नाक में जमा बलगम आसानी से बहकर निकल जाती है ।
  • हींग के घोल को नाक और छाती के पास एवं पैरो के तलुओ में मलें । इससे बंद नाक आसनी से खुल जाती है, बलगम भी जमा नहीं होती है जुकाम में बदन दर्द में भी बहुत आराम मिलता है ।
  • किसी सटीम वेपराईज़र से ली गई भाप बंद नाक और बलगम से राहत दिलाएगी। अगर, आपके पास सटीम इंहेलर नहीं है, तो आप केतली में गर्म पानी डालकर भी भाप ले सकते हैं।
  •  हल्‍दी को यदि गर्म दूध के साथ किया जाए, तो यह कफ हटाती है और जुकाम Jukham में भी बहुत राहत पहुंचाती है।
  •  एक कप अदरक, तुलसी,पुदीने और कालीमिर्च वाली गर्म चाय, सर्दी से राहत पाने का असरदार घरेलू नुस्खा है।
  • किशमिश को पीस कर पानी के साथ पेस्ट बना लें। इसमें चीनी डाल कर उबालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। रोज रात में सोने से पहले इसको लेने से सर्दी जुकाम में राहत मिलती है।
  • जुकाम के इलाज Jukam ke ilaj में हल्दी काफी फायदेमंद है। बहती नाक को रोकने के लिए हल्दी को जलाकर इसका धुआं लें, इससे नाक से पानी बहना तेज हो जाएगा व तत्काल आराम मिलेगा।

home remedies for cold

cold सर्दी और जुकाम से बचने के आसान घरेलू उपाय home remedies for cold

इमली और काली मिर्च से बनाया जाने वाला दक्षिण भारतीय सूप “रसम” को गर्म-गर्म पिएँ,

क्योंकि ये आपके शरीर में मौजूद अनावश्यक विषैल पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

इससे जुकाम में बेहद लाभ मिलता है।

यदि नाक बंद है तो दालचीनी, कालीमिर्च, इलायची और जीरे को बराबर मात्रा में

लेकर एक सूती कपड़े में बांध लें और इन्हें बार बार सूंघें जिससे छींक आएगी और बंद नाक भी खुल जाएगी ।

लहसून की कलियों को उबालकर बनाया जाने वाला लहसून के सूप के सेवन से सर्दी जुकाम में शीघ्र ही लाभ मिलता है।

home remedies for cold

सर्दी जुकाम Sardi jukam में तुलसी बहुत कारगर है ।

आप चाहें तो तुलसी के पत्तों को चबाकर खाएं या फिर पानी में उबाल कर काढ़ा बना कर पीएं दोनों ही तरीके से फ़ायदा होता है।

10 ग्राम गेहूं की भूसी, पांच लौंग और थोड़ा नमक लेकर उसे पानी में मिलाकर उबाल कर काढ़ा बनाएं।

दिन में 2 बार एक कप काढ़ा पीने से लाभ मिलता है ।

विटामिन सी सर्दी के उपचार में काफी लाभदायक है।

एक गिलास गर्म पानी में नींबू के रस के साथ एक चमच शहद मिलाकर पिएँ।

इस में भरपूर मात्रा में मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढते हैं।

खजूर की तासीर गर्म होने के कारण इसे सर्दियों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

खजूर को दूध के साथ उबाल कर पीजिए इससे ठंड में काफी राहत मिलती है।

यदि जुकाम Jukam में नाक बहती हो, बंद हो,

कफ बलगम जमा हो जाये तो सुबह शाम दो बार,

पाँच छह खजूर खाने के बाद उसके ऊपर से एक गिलास गर्म पानी पियें,

इससे सारी कफ, बलगम बाहर निकल जाती है फेफड़े साफ होते है और शरीर में स्फूर्ति भी आती है।

सर्दी और जुकाम से बचने के आसान घरेलू उपाय home remedies for cold

बार-बार हाथ धोना जुकाम से बचने का सर्वोत्तम उपाय है ।

इससे संक्रमित वस्तुओं को छूने से हाथ में आये वायरस समाप्त हो जाते हैं ।

आपके परिवार में यदि किसी को जुकाम होतो एक दूसरे के बर्तन का उपयोग न करें,

यदि संभव हो सके तो डिस्पोसेबल बर्तनों का ही उपयोग करें ।

cold remedies, flu symptoms,
 cold symptoms, cold medicine,
common cold,Tips to treat common cold,
How to treat common cold,
how to cure cold,
Home remedies for common cold ,
cold remedies ,
natural cold remedies best cold medicine ,
best cough medicine ,
common cold symptoms ,cold or flu ,how to cure a cold

Check Other Interesting Post

Bollywood Nude Celebs Who Went FULLY NAKED On Cameras

Share This Article