इन Bollywood Actress ने चुनी गलत साड़ी फैंस के सामने हुई शर्मिंदा
सेलिब्रिटीज (Bollywood Actress) के आगे-पीछे हमेशा ही कैमरा घूमता रहता है। ये अच्छी बात भी है। कारण कि इसका मतलब यह हुआ कि लाखों लोग आपको पसंद करते हैं। किसी भी तरह आपकी एक झलक देखना चाहते हैं। मगर इसका एक नुकसान भी है। वो यह है कि इन सेलिब्रिटीज को हमेशा संभलकर रहना पड़ता है । अपने हाव-भाव और चाल से लेकर कपड़ों पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ता है।
आम लोग तो फिर भी पब्लिक में अपने कपड़े ठीक कर सकते हैं। मगर सेलिब्रिटीज (Celebrities) की तो ये हरकतें भी कैमरे में कैद हो जाती हैं। और तो और पूरी दुनिया को दिख जाती है। फिर एक्ट्रेसेस के लिए तो दिक्कतें ज्यादा होती हैं। कभी-कभी वो साड़ी भी पहन लेती हैं। अब साड़ी संभालना कितना मुश्किल होता है, यह लड़कियां बहुत अच्छे से समझ सकती हैं। ऐसी ही दिक्कत कभी-कभी इन सुंदरियों को भी हो जाती है।
आज हम आपके साथ ऐसे ही कुछ पलों को शेयर करने वाले हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेसेस (Bollywood Actress) के कुछ ऐसे ही मोमेंट्स (oops moment)।
रिसेप्शन पार्टी में शिल्पा शेट्टी को होना पड़ा शर्मिंदा(Bollywood Actress Shilpa shetty)

अभिषेक और ऐश्वर्या की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची शिल्पा शेट्टी की साड़ी इतनी हैवी और डीप थी की उन्हें बार-बार अपनी साड़ी को सही करना पड़ रहा था।
अनुष्का का क्लीवेज(Bollywood Actress Anushka sharma)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का आम तौर पर हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं लेकिन बात जब साड़ी की हो तो अनुष्का उसमें भी काफी खूबसूरत लगती हैं लेकिन ज़रा अनुष्का की इस साड़ी को देखिए इसकी वजह से अनुष्का को इम्बैरेस होना पड़ रहा है।
कंगना रनौत को भी हुई फिटिंग की प्रॉब्लम (Bollywood Actress Kangana Ranaut)
कंगना नें एक इवेंट के दौरान साउथ इंडियन साड़ी पहनी जिसमें कंगना बेहद खूबसूरत लगीं लेकिन कंगना की ब्लाउज़ की फिटिंग सही नही थी जिसकी वजह से उन्हें बार-बार ब्लाउज़ को कंधे पर लाना पड़ रहा था।
उप्स मोमेंट का शिकार हुईं सना खान (Bollywood Actress Sana khan)
वजह तुम हो, जय हो जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री सना खान पिंक कलर की नेट की साड़ी में काफी खूबसूरत लगीं लेकिन एक पार्टी के दौरान उन्होनें अपनी साड़ी को अच्छी तरह से कैरी नही किया जिसकी वजह से उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा।
मंदिरा बेदी भी साड़ी की वजह से असहज हुईं (Bollywood Actress Mandira bedi)
एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी सिर्फ आउटफिट से नहीं बल्कि अपने अंदाज से भी काफी बोल्ड है। लेकिन इस साड़ी में उनका क्लीवेज कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है।
ऐश्वर्या रॉय बच्चन (Bollywood Actress Aishwarya rai bachchan)
ऐश्वर्या को कई मौकों पर आपने साड़ी में देखा होगा लेकिन उन्हें ज़रा इस साड़ी में देखिए आप देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं।
सेलिना जेटली (Bollywood Actress Celina jaitley)
कई फिल्मों में बोल्ड किरदार निभा चुकी सेलिना जेटली ने साड़ी का तो सही चुनाव किया। मगर ब्लाउज बहुत ज्यादा ही डीप नेक हो गया था।
सोनम कपूर (Bollywood Actress Sonam kapoor)
फैशन और ड्रेसिंग सेंस की जहां बात आती हैं तो बॉलीवुड दीवा सोनम कपूर हमेशा एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। उनके ये एक्सपेरिमेंट्स अक्सर ही सफल भी होते हैं। मगर कभी-कभी सोनम से ऐसे डिजास्टर भी हो जाते हैं।