Cracked Feet Treatment

admin
7 Min Read

Cracked feet : सर्दी में फटी एड़ियों से बचने के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार

first of all आज में आपको Cracked feet ,एड़ी फटना ,फटी बिवाई, फटी एड़ियों के लिए घरेलू उपचार ,फटे पैर की समस्या सभी को किसी न किसी वक़्त होती है।ये सौंदर्य समस्याओं से दर्द भरी समस्याओं तक कुछ भी हो सकते हैं।

Contents
Cracked feet : सर्दी में फटी एड़ियों से बचने के घरेलू आयुर्वेदिक उपचारCracked feet ,एड़ी फटना ,फटी बिवाई / फटी एड़ियों का उपचार (home remedies for cracked heels)cracked feet फटे पैर के लिए वनस्पति तेल (Vegetable oils)cracked feet एड़ी फटना के लिए चावल का आटा (Rice flour)cracked feet फटी एड़ियां के लिए भारतीय लाइलैक (Indian lilac)फटे पैरों के लिए नींबू (Lemon)गुलाबजल एवं ग्लिसरीन (Rosewater and glycerin)पैर फटना के लिए पैराफिन वैक्स (Paraffin wax)फटी एड़ियों के कारण (what causes cracked heels)फटी एड़ियों के लक्षण (Symptoms of cracked heels)फटी एड़ियां के लिए सूखापन और खुजली (dry skin on feet) dry feetपैर फटना में लम्बी दरारों का उभरना (Development of vertical lesions)दर्द होना (Pain and tenderness)फटे पैरों में त्वचा कठोर हो जाना (Hardening of the skin)फटी एड़ियों(foot crack) का इलाज और फटी एड़ियों की देखभाल (Care for the heels)फटे पैर के लिए तुरंत इलाज करें (Take measures if it is severe)पैर फटना के लिए गरम पानी में पैर डुबोना (Soak your feet in a bucket of warm water) Cracked feetCracked feet :शरीर के प्राकृतिक तेल को ना खोएं (Never remove the natural oils of your skin)Cracked feet : फटे पैरों की सुरक्षा करें (Protection is important)

फटी एड़ियों और होंठों की सबसे ज़्यादा समस्या ठण्ड के महीने में होती है। cracked feet फटी एड़ियों को हील फिस्शर्स भी कहते हैं और ये एक या दोनों पैरों पर हो सकती है।

समय पर सही कदम उठाना एड़ियों को और ज़्यादा फटने एवं खून निकलने और तेज़ दर्द जैसी पीड़ाओं से रोक सकता है। इससे निपटने के लिए कुछ घरेलू उपचार मौजूद हैं।

Cracked feet ,एड़ी फटना ,फटी बिवाई / फटी एड़ियों का उपचार (home remedies for cracked heels)

cracked feet फटे पैर के लिए वनस्पति तेल (Vegetable oils)

cracked feet

अलग अलग प्रकार के वनस्पति तेल जैसे जैतून का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल या अन्य कोई तेल फटी एड़ियों cracked feet को रोकने एवं ठीक करने में काफी सहायक होते हैं। सोने के पहले इन्हें पैरों पर मलें और बेहतर परिणामों के लिए मोज़े पहन कर रहें।

cracked feet एड़ी फटना के लिए चावल का आटा (Rice flour)

cracked feet

यह उत्पाद फटी त्वचा (fati edi) से मृत कोशिकाएं निकालने के लिए एक्सफ़ोलिएटिंग स्क्रब की तरह प्रयोग में लाया जा सकता है। इस स्क्रब को बनाना काफी आसान है और एडी फटना cracked feet, इसके लिए आपको 1 मुट्ठी चावल,सेब का सिरका और जैतून के तेल की आवश्यकता होती है। पैरों को गरम पानी में 10 मिनट तक डुबोकर रखें और उसके बाद पैरों में चावल का पेस्ट लगाएं।

cracked feet फटी एड़ियां के लिए भारतीय लाइलैक (Indian lilac)

cracked feet

इसे नीम की पत्तियों के रूप में भी जाना जाता है और इसमें फंगीसाइडल तत्व होते हैं जो कि फटी एड़ियों cracked feet पर काफी असरदार साबित होते हैं। नीम की पत्तियों और हल्दी का पेस्ट बनाएं और इसे फटी एड़ियों पर लगाएं 1 घंटे तक रखकर गरम पानी से धो दें।

फटे पैरों के लिए नींबू (Lemon)

cracked feet

नींबू उस रूखी त्वचा को कोमल करने में सक्षम है जिसकी वजह से एड़ियां (fati edi) Cracked feet फटती हैं। आप फटी एड़ियों में सीधे ही नींबू का रस लगा सकते हैं या फिर गरम पानी में नींबू का रस मिलाकर उस पानी में 15 मिनट तक पैर डुबोये रखें। इसके बाद पैरों को पुमिस स्टोन और साबुन से साफ़ कर लें।

गुलाबजल एवं ग्लिसरीन (Rosewater and glycerin)

cracked feet

ग्लिसरीन त्वचा को मुलायम बनाता है और गुलाबजल विभिन्न विटामिनों का मिश्रण करता है और एक एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी सेप्टिक माध्यम का भी काम करता है। इन दोनों सामग्रियों का मिश्रण करके सोने जाने से पहले पैरों में लगाएं। इससे आपको काफी आराम प्राप्त होगा।Cracked feet

पैर फटना के लिए पैराफिन वैक्स (Paraffin wax)

cracked feet

फटी एड़ियों (fati adiya) Cracked feet की विषम समस्याओं जैसे खून निकलना एवं तेज़ दर्द में पैराफिन वैक्स काफी आराम देता है। पैराफिन वैक्स, सरसों के तेल एवं नारियल तेल का मिश्रण तैयार करें। मोम के पिघलने तक इस मिश्रण को गरम करें और पैरों में लगाने से पहले इसे ठंडा होने दें।

फटी एड़ियों के कारण (what causes cracked heels)

  • पैरों की सही देखभाल ना होना
  • गलत जूते पहनना
  • गरम पानी में पैरों को लम्बे समय तक डुबाकर रखना
  • मधुमेह की समस्या
  • खानपान में अनियमितता
  • ठण्ड का मौसम
  • पैरों को पोषण ना मिलना
  • पैरों का सूखापन

फटी एड़ियों के लक्षण (Symptoms of cracked heels)

फटी एड़ियां के लिए सूखापन और खुजली (dry skin on feet) dry feet

cracked feet

त्वचा का उतारना फटी एड़ियों की पहली निशानी है। पैरों के नीचे कई बार काफी तेज़ खुजली भी होती है।

पैर फटना में लम्बी दरारों का उभरना (Development of vertical lesions)

अगर आपकी रूखी है तो उसमें एड़ियों के पास दरारें पड़नी शुरू हो जाती हैं।

दर्द होना (Pain and tenderness)

चलने के समय दर्द होना एवं एड़ियों का नरम एवं दर्दभरा लगना

फटे पैरों में त्वचा कठोर हो जाना (Hardening of the skin)

त्वचा जब नमी खो देती है due to  वह काफी सख्त हो जाती है। Cracked feet

फटी एड़ियों(foot crack) का इलाज और फटी एड़ियों की देखभाल (Care for the heels)

फटे पैर के लिए तुरंत इलाज करें (Take measures if it is severe)

finally जब आपको पता चल जाए कि आपकी एड़ियां (fati adiya) फैट रही हैं तो तुरंत उसका उपचार करें। अगर जूते समस्या पैदा कर रहे हैं तो उन्हें बदलें। अन्य किसी  भी समस्या पर तुरंत कार्यवाही करें।Cracked feet

पैर फटना के लिए गरम पानी में पैर डुबोना (Soak your feet in a bucket of warm water) Cracked feet

cracked feet

थोड़ा कास्टर आयल या कैमोमाइल आयल पानी में डालें जिससे कि पैरों को नमी मिल सके। पैरों को संक्रमण रहित करने की आवश्यकता पड़ेगी और यह काम सेब का सिरका करता है।Cracked feet

Cracked feet :शरीर के प्राकृतिक तेल को ना खोएं (Never remove the natural oils of your skin)

आपके शरीर में प्राकृतिक तेल की परतें होती हैं और बहुत ज़्यादा गरम पानी से नहाने पर ये तेल शरीर से निकल जाते हैं। सिर्फ सौम्य साबुनों का इस्तेमाल करें।

Cracked feet : फटे पैरों की सुरक्षा करें (Protection is important)

ठण्ड से त्वचा रूखी हो जाती है तथा नमी खो जाती है  while बाहर जाने से पहले पैरों को ढक लें। हमेशा क्रीम और मॉइस्चराइज़र लगाएं। सूरज की किरणों से खुद को बचाए रखें।Cracked feet

 

 

Share This Article
Leave a comment