Orange benefits गर्मियों में संतरा खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ

kajal bajaj
4 Min Read
Advertisement

Orange benefits गर्मियों में संतरा खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ

संतरे का नाम सुनते ही मुह में खट्टा मिट्ठा स्वाद आने लगता हैं नारंगी रंग का रसदार फल संतरा (Orange), orange fruit vitaminsबहुत फायदेमंद और बहुत से रोगनाशक गुणों से भरपूर होता है।

Advertisement

यह सिट्रिक एसिड से भरपूर फल है जो कई तरह के स्वास्थ्य लाभों के साथ शरीर की सेहतमंद रहने में मदद करता है।

इसमें कई तरह के ज़रूरी पोषक तत्व, विटामिन्स, मिनरल्स पाये जाते हाँ जो शरीर के विकास और रोगों से दूर रखने के लिए ज़रूरी होते हैं।orange vitamin c

Orange

सेहत के लिए संतरे के फायदे हिन्दी में (Health benefits of Orange in Hindi)

रोगों को कम करने में (Lowers the risk of disease – santare ke fayde)

संतरा (Orange) या नारंगी एक सिट्रसयुक्त फल है जिसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है।

विटामिन सी शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है और साथ ही रोगों से शरीर की सुरक्षा का कार्य भी करता है।

लंबे समय से चली आ रही बिमारी के अलावा दिल के रोग और कैंसर जैसे भयानक बीमारियों को भी संतरे के सेवन से दूर रखा जा सकता है।orange fruit vitamins

कोलेस्ट्रॉल कम करने में (Lowers Cholesterol – santare khane ke fayde)

संतरे (Orange) में घुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं।

अगर आप मोटपोए का शिकार हैं तो आपको रोजाना एक संतरे का सेवन करना चाहिए। यह शरीर में जमा अनावश्यक चर्बी को गला कर कम करता है।orange fruit vitamins

Orange

त्वचा की सुरक्षा (Protects the skin – santare ke laabh)

संतरा(Orange) बीटा केरोटीन से भरपूर होते हैं जो एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट हैं। यह कोशिकाओं को क्षति से बचाता है और फ्री रेडिकल्स से त्वचा की सुरक्षा करता है। इससे उम्र के साथ पड़ने वाले निशान और महीन रेखाएँ आदि दूर होती हैं।

इसके अलावा त्वचा के रंग को उजला बनाने के लिए भी संतरे का प्रयोग किया जा सकता है। यह खाने के साथ बाहरी तौर पर भी उपयोग में लाया जा सकने वाला बेहतरीन फल है।

दृष्टि को बेहतर करने में (Good vision)

संतरा (Orange) विटामिन ए से भरपूर होता है। यह विटामिन आँखों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो नज़र की शक्ति को बढ़ाता है और इसकी कमी से नेत्रदोष जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।

अपनी आँखों को सेहतमंद रखने के लिए नियमित रूप से संतरे का सेवन करें।

Orange

दिल की सेहत के लिए (Boosts heart health – Orange)orange fruit vitamins

नारंगी में पोटेशियम की मौजूदगी इस फल को और भी अधिक गुणकारी बनाती है।

इलेक्ट्रोलाइट मिनरल दिल की सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी होता है जो संतरे(Orange) में पाया जाता है। आजकल की जीवन शैली की वजह से दिल के रोग होना एक आम बात है जो किसी भी उम्र में हो सकते हैं।

आधुनिक जीवन शैली में अपने बेहतर आहार के साथ संतरे का प्रयोग करने से आप हृदयसंबंधी तकलीफ़ों से काफी हद तक दूर रह सकते हैं।orange fruit vitamins

Share This Article
Leave a comment