जरुर आजमाएं आंखों की रोशनी बढ़ाने के ये 10 TIPS. उतर सकता है चश्मा

admin
3 Min Read

जरुर आजमाएं आंखों की रोशनी बढ़ाने के ये 10 TIPS. उतर सकता है चश्मा

आज के समय में ज्यादातर लोगों को ये शिकायत है कि उनकी आंखों की रोशनी और उसमे हर समय चुभन बनी रहती है. दरअसल, ऐसा होने की प्रमुख वजह हमारी लाइफस्टाइल ही है. दिन के 8 से 10 घंटे हम कंप्यूटर स्क्रीन पर बैठकर बिताते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि हमारी आंखों को पूरा आराम नहीं मिल पाता है. एक ओर आंखों को रेस्ट नहीं मिलता और स्ट्रेस बना रहता है वहीं दूसरी ओर हमारी डाइट में भी ऐसा कुछ नहीं होता है जिससे आंखों को पोषण मिल सके. अब सवाल ये उठता है कि आंखों को सेहतमंद रखा कैसे जाए…?

उतर सकता है चश्मा

१. आंवला

आंवला है सबसे जरूरी आंवला, आंखों के लिए वरदान है. इसमें मौजूद तत्व आंखों की रोशनी को सालों-साल तक बनाए रखते हैं. आप चाहें तो कच्चे आंवले को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा सुबह खाली पेट आंवले का रस पीना या फिर आंवले का मुरब्बा खाना भी फायदेमंद रहेगा

२. इलायची

इलायची को अनदेखा न करें इलायची, शरीर के तापमान को संतुलित रखने का काम करती है. इसके नियमित सेवन से आंखों को ठंडक मिलती है और आंखों की रोशनी बढ़ती है. आप चाहें तो इलायची और सौंफ को पीसकर पाउडर तैयार कर सकते हैं. इस पाउडर को ठंडे दूध में मिलाकर पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.

3. आयरन से भरपूर शाक-सब्ज‍ियां 

आयरन से भरपूर शाक-सब्ज‍ियां अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्ज‍ियों को शामिल करें. हरी पत्तेदार सब्ज‍ियों में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो आंखों की हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी है.

4. अखरोट

अखरोट है कमाल की चीज अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. अखरोट में मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड्स आंखों की सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं. आंखों को लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए डाइट में अखरोट को शामिल करना न भूलें.

5. गाजर का जूस

आसानी से मिल जाएगा गाजर का जूस गाजर का जूस पीना सेहत के लिए तो अच्छा है ही साथ ही आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से आंखों पर चढ़ा चश्मा तक उतर सकता है.

6. बादाम

बादाम भिगोकर खाना रहेगा फायदेमंद पानी में भीगे हुए बादाम खाने के बहुत से फायदे आपको पता होंगे लेकिन आपको शायद ही पता हो कि बादाम भिगोकर खाने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है.

contact lenses , astigmatism ,laser eye surgery ,lasik ,lasik eye surgery ,eye test ,eye surgery ,nearsighted ,laser eye surgery cost ,eye problems
,eyesight, eye exercises ,how to improve eyesight  ,eyesight test  ,vision problems ,vision therapy

Check Other Interesting Post

Most Surprising Bollywood Celeb’s Wedding Photographs 2019

Share This Article
Leave a comment