Drinking Hot Water गर्म पानी पीने से होते हैं अनेक अदभुत फायदे

mohit sharma
7 Min Read
Advertisement

Drinking Hot Water गर्म पानी पीने से होते हैं अनेक अदभुत फायदे

यह बात बिलकुल सच है कि जीने के लिए पानी काफी आवश्यक है। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीना अनिवार्य है

Advertisement
। पर कई लोगों को अभी भी गर्म पानी पीने (Drinking Hot Water)से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में नहीं पता। ये फायदे इतने प्रभावी हैं कि आप ठंडा पानी पीना पूरी तरह छोड़ भी सकते हैं। नीचे गर्म पानी के कुछ गुणों के बारे में बताया गया है।

Benefits of drinking hot water according to Ayurveda. – Sesa Care

गर्म पानी पीने के लाभ – गले और नाक की तकलीफों से राहत (Helping throat and nasal congestion)

आमतौर पर सर्दी के मौसम में लोगों को ठण्ड लग जाती है तथा वे नाक और गले की समस्या से पीड़ित हो जाते हैं। निरंतर रूप से गले तथा नाक के बंद होने की समस्या का सामना करना काफी परेशानी भरा हो सकता है।

गर्म पानी पीने (Drinking Hot Water) के लाभ, पर अगर ऐसी स्थिति में आप गर्म पानी का सेवन करें तो यह साँसों की नली (respiratory tract) से बलगम (phlegm) को पिघलाकर निकालने में काफी प्रभावी साबित होता है।

अगर आपकी नाक बंद है तो गर्म पानी से इसका प्रभावी रूप से इलाज किया जा सकता है।

गर्म पानी पीने के गुण – शरीर का डिटॉक्सीफिकेशन (Hot Water – Detoxification of body)

Hot Water गर्म पानी एक ऐसा बेहतरीन तत्व है, जिसकी मदद से आप शरीर की सारी अशुद्धियों को असरदार रूप से निकाल सकते हैं। जैसे ही आप गर्म पानी पीते हैं, आपके शरीर का तापमान बढ़ता है।

इससे आपका पसीना भी काफी निकलता है। यह प्रक्रिया काफी आवश्यक है क्योंकि यह शरीर से दूषित पदार्थ (toxins) निकालने में काफी सहायक होती है।

गर्म पानी पीने के गुण, आपका शरीर डिटॉक्सीफिकेशन (Detoxification) की वजह से काफी अच्छे से साफ़ हो जाता है। अगर आप और भी ज़्यादा अच्छा परिणाम चाहते हैं, तो पानी में नींबू के रस की कुछ बूँदें डालना भी एक अच्छा विकल्प रहेगा।

10 hot water health benefits in winter season for hydration stomach skin  hair problems heart disease blood circulation immune system garam pani pine  ke fayde aur nuksan right time way to drink

गर्म पानी पीने के लाभ – एक्ने और मुहांसों से बचाव (Hot Water – Prevention of acne and pimples)

कई महिलाओं को पिम्पल्स तथा एक्ने की काफी समस्या रहती है। इसका प्रभाव सबसे ज़्यादा महिलाओं की किशोरावस्था में पड़ता है। परन्तु आजकल यह समस्या पुरुषों में भी देखी जा रही है।

गर्म पानी (Hot Water) में शरीर को अंदर से साफ़ करने की बेहतरीन काबिलियत होती है तथा यह एक्ने के फलस्वरूप होने वाले संक्रमण (infection) की जड़ को ख़त्म कर देता है।

गरम पानी पीने के फायदे – बालों की बढ़त में सहायक (Hot Water – Hair growth promotion)

गर्म पानी (Hot Water) आपके बालों के लिए बेहतरीन रूप से काम करता है। इसका एक और गुण यह है कि यह बालों की जड़ों में क्रियाशीलता लाकर बालों की बढ़त को बढ़ाने में मदद करता है।

गरम पानी पीने के फायदे (benefits of drinking hot water), गर्म पानी पीने से बालों की जड़ें और अच्छे से अपना काम करने लगती हैं तथा इससे आपके बालों के घनत्व में सुधार आता है।

गरम पानी पीने के लाभ – रक्त संचार में वृद्धि (hot water – Blood circulation enhancement)

अगर शरीर में रक्त का संचार अच्छे से नहीं हो पाता तो स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। एक बार रक्त का संचार सुचारू रूप से हो जाने पर नसों और मांसपेशियों में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने पाती।

गरम पानी पीने के लाभ, अगर आप रोज़ाना गर्म पानी का सेवन करें तो यह आसानी से आपके रक्त के संचार को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र (nervous system) के पास जमा हुआ अनावश्यक फैट (fat) भी गर्म पानी (hot water) की मदद से पिघल जाएगा।

Hot Water Side Effects: गर्म पानी पीना हो सकता है नुकसानदायक, इन बातों का  रखें पूरा ध्यान | Jansatta

गरम पानी पीने के गुण – पेट से जुड़ी हर समस्या से मुक्ति (Enhancement in bowel movement)

आपका मलोत्सर्ग (bowel movement) सही प्रकार से होना आपको स्वस्थ रखने के लिए काफी आवश्यक है। गरम पानी (hot water) पीने के गुण, अगर आप कब्ज़ (constipation) की समस्या से परेशान हैं तो आपके चेहरे पर कई प्रकार के दाग उत्पन्न हो जाएंगे। शरीर में पानी की कमी होने से भी पेट साफ होने की दिक्कतें पैदा होती हैं।

गरम पानी पीने के गुण, आप इन सारी समस्याओं को गर्म पानी (hot water) पीकर ठीक कर सकते हैं। अगर आप सुबह उठकर गर्म पानी पियें तो आपके मलोत्सर्ग की प्रक्रिया काफी सुचारू रूप से होगी।

सुबह सुबह जब आपका पेट खाली रहता है, तो हमेशा एक गिलास गर्म पानी अवश्य पीना चाहिए। क्योंकि आपकी आँतों (intestines) में मल (stool) जमा होता रहता है, अतः आपको पेट साफ़ करने की प्रक्रिया में परेशानियां पेश आती हैं।

गर्म पानी पीने के फायदे – वज़न घटाने में सहायक (hot water – Weight loss)

आजकल वज़न का बढ़ना उन सबके लिए चिंता का विषय बन गया है जो खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं। पर अपने शरीर से अतिरिक्त फैट को घटाना तथा कुछ किलो (kilos) कम करना काफी कठिन कार्य है।

पर अगर आप सुबह गर्म पानी (hot water) पी सकें तो अतिरिक्त चर्बी तथा वज़न को कम करना बिलकुल संभव है। गर्म पानी पीने के फायदे, इसके लिए आप पानी में नींबू के रस की कुछ बूँदें भी मिला सकते हैं, क्योंकि नींबू में मौजूद प्राकृतिक सिट्रिक एसिड (citric acid) शरीर से अतिरिक्त चर्बी को कम करता है।

Share This Article
Leave a comment